द मिरर में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, इस करोड़पति लड़के का नाम एरिक फिनमैन (Erik Finman) है. एरिक ने बताया कि जब वो महज 12 साल के थे तब से ही उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी (Crytocurrency) में निवेश करना शुरू कर दिया था. एरिक को उसके बड़े भाई ने क्रिप्टोकरेंसी के बारे में बताया था.